Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोर्ट के आदेश की अवहेलना में कोतवाल व दारोगा के खिलाफ परिवाद...

कोर्ट के आदेश की अवहेलना में कोतवाल व दारोगा के खिलाफ परिवाद दर्ज

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) न्यायालय के आदेश को नजरंदाज करना कोतवाल और दारोगा को महंगा पड़ गया| कोर्ट नें दोनों के खिलाफ परिवाद दर्ज कर सुनवाई की तिथि भी तय कर दी|
दरअसल न्यायिक मजिस्ट्रेट कुं जितेन्द्र प्रताप सिंह नें आदेश जारी किया है| आदेश में उन्होंने कहा कि कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम पिपरगाँव निवासी शरना देवी नें मैनपुरी एलाऊ के ग्राम इटौरा निवासी जीत सिंह, रेशमा रामसेबक, कैलाश, मंजू, चन्द्र प्रकाश, मुनीश व रितु के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी| थाना पुलिस को कई बार आदेश देनें के बाद भी आख्या पेश नही की गयी|  पुलिस कर्मियों ने कोई जबाब नही दिया| जिससें मुकदमा के निस्तारण में भी देरी हुई | इसके बाद थानाध्यक्ष व दारोगा को नोटिस जारी किये गये| लेकिन इसका भी कोई जबाब नही मिला| जिसे कोर्ट नें न्यायालय के आदेश की अवहेलना माना और कोतवाल व दारोगा के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज कर नोटिस भी जारी किये है| न्यायालय नें इस मामले में कार्यवाही के लिए भी पत्र लिखा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments