Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTरोड़ रोलर की कार से भिंडत, माँ-बेटे की मौत, पति गंभीर

रोड़ रोलर की कार से भिंडत, माँ-बेटे की मौत, पति गंभीर

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) पत्नी और बच्चे के साथ जा रहे कार सबार को रोड़ रोलर ने टक्कर मार दी| जिससे मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि कार मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया| परिजनों ने मौके पर जाम लगा दिया| बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खुला|
थाना क्षेत्र के ग्राम बन्थल शाहपुर निवासी 45 वर्षीय नवाब अली उर्फ गुड्डू  सद्दाम पुत्र उस्मान अपनी पत्नी 37 वर्षीय पत्नी यास्मीन व 12 वर्षीय पुत्र कैश  के साथ ससुराल बेहटा जहानगंज कार से जा रहे थे| उसी समय बहोरिकपुर मोहम्मदाबाद मार्ग पर रायपुर मन्दिर के निकट रोड़ रोलर ने कार टकरा गयी| जिससे कार के परखच्चे उड़ गये| कार सबार सद्दाम गंभीर रूप से घायल हो गया| जबकि कार में बैठीं नवाब की पत्नी यासमीन व उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी| घायल नवाब को उनके बहनोई मुजीब ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| हालत गंभीर होनें परसद्दाम को सैफई के लिए रिफर कर दिया गया| आक्रोशित परिजनों नें मौके पर जाम लगा दिया| जाम लगनें की सूचना पर सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह गौर, एसडीएम सदर आदि मौके पर आ गये| उन्होंने परिजनों को समझाकर मुआबजे का भरोसा देकर जाम खुलवाया| तकरीबन दो घंटे बाद जाम खुल सका| मृतका यास्मीन के भाई सलमान हुसैन निवासी बेहटा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस जाँच कर रही|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments