Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबिजली कर्मियों व व्यापारी में चले लाठी-डंडे, फटा लाइन मैन का सिर

बिजली कर्मियों व व्यापारी में चले लाठी-डंडे, फटा लाइन मैन का सिर

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) वसूली का आरोप लगा विद्युत कर्मियों के साथ दुकानदार का विवाद हो गया| जमकर लाठी-डंडे चल गये| जिससे लाइन मैन का सिर भी फट गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम पुनपालपुर निवासी मुकेश राजपूत अपनी दुकान पर बैठे हुए थे| उसी दौरान तकरीबन आधा दर्जन बिजली कर्मी उनकी दुकान पर आये और बिजली चोरी का आरोप लगाया| जब मुकेश ने बिजली चोरी करनें की बात को मिथ्या बताया तो विवाद हो गया| विवाद मारपीट तक आ गया| जिससे दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गये| मारपीट होते देख भीड़ एकत्रित हो गयी| जिससे बिजली कर्मी खिसक गये| प्रधान ने बिजली कर्मियों पर अबैध वसूली करनें का आरोप लगाया है| अवर अभियंता विनोद यादव ने बताया की व्यापारी ने अकारण विवाद किया| जिससे लाइन मैन का सिर फट गया| मुकदमा दर्ज कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments