Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदंगाईयों से निपटनें के लिए पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

दंगाईयों से निपटनें के लिए पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिनों पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिये गये वयान के बाद प्रदेश में कई जगह उपद्रव हुआ| जिससे शासन अब सख्त है| लिहाजा जुमे की नमाज के एक दिन पूर्व गुरुवार शाम दंगाईयों से निपटनें के लिए मॉक ड्रिल किया|  जिसमे दंगा नियंत्रण, बलवा नियंत्रण का मॉक ड्रिल अभ्यास किया तथा दंगाई से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए गए।
शहर के क्रिश्चियन कालेज मैदान में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप आदि के साथ थाना कमालगंज, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, मऊदरवाजा आदि कई थानों की पुलिस को मॉक ड्रिल अभ्यास कराया| जिसमे दंगा निरोधक, बलवा निरोधक उपकरणों के इस्तेमाल से मॉक ड्रिल अभ्यास कराया। एसपी ने पुलिस बल को दंगाइयों से निपटने के लिए विभिन्न टिप्स दिए। अभ्यास के दौरान भीड़ को तीतर-बीतर करने, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले और दंगाइयों पर रबर के गोले, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन
आदि शस्त्रों को चलवाया। इसके बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए शहर में डीएम-एसपी ने फ्लेग मार्च किया| इस दौरान सीओ अरुण कुमार,  प्रशिक्षु सीओ अंजली राय आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments