शहर की मस्जिदों में लगेंगे सीसीटीवी, पुलिस रखेगी पैनी नजर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) अब अराजक तत्वों से निपटनें के लिए पुलिस नें तीसरी आँख का सहारा लिया है| लिहाजा पुलिस अब मस्जिदों के सामने सीसीटीवी कैमरें लगाकर अपनी पैनी नजर रखेगी| जिसका काम भी शुरू हो गया है|
नगर कोतवाली पुलिस की तरफ से ‘एक कैमरा शहर’ के नाम मुहीम शुरू की गयी है| जिसके चलते अब कोतवाली क्षेत्र की मस्जिदों में 25 जगह सीसीटीवी कैमरें लगायें जायेंगे| जिसमे नखास चौकी क्षेत्र में 5, रेलवे रोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में 7, घुमना चौकी क्षेत्र में 4, कादरी गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में 3, पांचाल घाट चौकी क्षेत्र में 2, तिकोना चौकी क्षेत्र में 2, आईटीआई चौकी क्षेत्र में पड़ने वाली दो मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगायें जा रहें है| जिनसें पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से नजर रखी जायेगी| सीसीटीवी कैमरा लगानें में सामाजिक संस्थाएं भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लें रहीं है| प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मस्जिदों में सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं| जिससे अराजकता फैलानें वालों पर नजर रखी जायेगी|
नगर संवाददाता प्रमोद द्विवेदी की रिपोर्ट