Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबाइक सबार दुकानदार की खड़ी ट्राली में टक्कर से मौत

बाइक सबार दुकानदार की खड़ी ट्राली में टक्कर से मौत

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) बीती रात बाइक से जा रहे दुकानदार  खड़ी ट्राली में टकरा गये जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये| उन्हें उपचार के लिए सीएचसी पंहुचाया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम बमरुलिया निवासी 50 वर्षीय चन्द्रेश कुमार पुत्र राम प्रकाश दीक्षित की नेकपुर चौरासी में एल्मुनियम की दुकान है| बीते बुधवार  रात लगभग 10:20 बजे बाइक से घर आ रहे थे| उसी दौरान नवाबगंज व्लाक के सामने एक ट्रैक्टर खराब हो गया वह खड़ा था| जिसमे सीमेंट लदा हुआ था| अँधेरा होनें के चलते चन्द्रेश को अंदाजा नही लगा और उनकी बा इक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली में घुस गयी| जिससे चन्द्रेश गंभीर रूप से घायल हो गये| उसे सीएचसी लाया गया तो चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया| जानकारी होनें पर उपनिरीक्षक किरन पाल नागर ने मौके पर पंहुच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments