एसएसओ सहित तीन के खिलाफ तहरीर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीते दिनों बिजली उपकेन्द्र पर हुए पथराव के मामले में मुख्य अभियंता कानपुर ने आरोपित एसएसओ सहित तीन के खिलाफ कार्यवाही को तहरीर दी|
दरअसल राजेपुर उपकेंद्र पर विगत दिनों दो पक्षों में पथराव हुआ था| जिसमे दो गंभीर रूप से घायल भी हुए थे| लिहाजा पुलिस ने दोनों पक्षों से 23 के खिलाफ जबाबी एफआईआर की गयी थी| जिसमें एसएसओ पंकज उर्फ पवन, मोनू, केपी, अवनीश, इंद्रेश, राहुल, जितेन्द्र व तीन अज्ञात लोग एक तरफ से व दूसरी तरफ से धर्मेन्द्र यादव निवासी हरिहरपुर, रणविजय यादव बमियारी, राजेश पुत्र झब्बूलाल निवासी दौलतपुर गूजरपुर गहलवार, राजवीर पुत्र सेवाराम निवासी सेवाखार गौटिया, धर्मेन्द्र पुत्र मुलायम निवासी राजेपुर, सुदीप उर्फ प्रदीप कुमार पुत्र भुवनपुर, पवन पुत्र रामदुलारे व 5-6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था|
बुधवार को थानें पंहुचे कानपुर के मुख्य अभियंता आर के वर्मा, जेई सतेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र बहादुर, एसडीओ अनमोल प्रताप नेण तहरीर दी| जिसमे कहा कि एसएसओ पवन, राहुल ,,अवनीश ,जितेंद्र को हटाया जा चुका है उसके बाद भी वह अपनी डियूटी नही छोड़ रहे| थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने बताया है कि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जायेगी|