Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEतहसील गेट पर खोखा तोड़कर चोरी

तहसील गेट पर खोखा तोड़कर चोरी

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) तहसील गेट पर रखे खोखे को तोड़कर हजारों की नकदी व सामान चोरी कर लिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम बलीपट्टी रानीगाँव निवासी अरुण कुमार की तहसील अमृतपुर के गेट पर चाय और ठंडे की दुकान है| बीती रात मंगलवार को रात किसी ने खोखे को पीछे से तोड़कर सामान निकाल लिया| देर शाम लगभग 10:30 बजे जब अरुण गाँव से दुकान की तरफ आया तो देखा की  खोखा टूटा पड़ा है| जब दुकानदार हल्का इंचार्ज अमित कुमार के पास पंहुचा तो हल्का इंचार्ज ने टरका दिया| बीते शनिवार को अरुण कुमार के खोखे से बलीपट्टी रानी गांव के एक युवक के द्वारा सामान निकाल लिया गया था| जिसका अधिवक्ता ब्रह्मदत्त शुक्ला के द्वारा समझौता करा दिया गया था तभी उसने थाने में कोई तहरीर नहीं दी थी| दुकानदार अरुण को शक है कि उसी युवक नें ही चोरी की घटना को अंजाम दिया| दुकान से लगभग 5 हजार का सामान व 2 हजार की नकदी साफ कर दी|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments