Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEचौकी पर खड़े वाहनों में लगी आग से मची अफरा-तफरी

चौकी पर खड़े वाहनों में लगी आग से मची अफरा-तफरी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) चौकी में खड़े पुरानें वाहनों में अचानक आग की लपटें उठनें लगी| जिससे भगदड़ मच गयी| पुलिस ने समर आदि की मदद से आग पर काबू पाया| बाद में दमकल भी आ गयी|
शहर कोतवाली की आईटीआई चौकी परिसर में  सड़क हादसे, तस्करी में प्रयोग वाहन, लावारिस व अन्य मुकदमों से संबंधित वाहन खड़े है| मंगलवार को उनमे अचानक आग लग गयी| जिससे तेज धुँआ और लपटें निकलने लगी| आग की लपटें निकलते देख हड़कप मच गया| पुलिस ने समर आदि की मदद से आग पर काबू पा लिया| बाद में दमकल भी आ गयी| आग से कुछ टैम्पों जले हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments