Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकिसान यूनियन का प्रदर्शन भरोसे की घुट्टी के साथ 19 वें दिन...

किसान यूनियन का प्रदर्शन भरोसे की घुट्टी के साथ 19 वें दिन खत्म

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) मांगों को लेकर किसान यूनियन बीते 18 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे|19 वें दिन रैली निकाली गयी| उसके बाद भरोसे की घुट्टी पीकर प्रदर्शन समाप्त कर दिया और जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौपा| जिसमे कहा कि यदि मांगे पूरी ना हुईं तो फिर प्रदर्शन होगा|
दरअसल बीते लगभग 18 दिन से किसान यूनियन के कार्यकर्ता लगातार धरना प्रदर्शन मोहम्मदाबाद के सिनौडा पृथ्वी पर कर रहें थे| लेकिन उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कोई राहत नही मिली| जिसके बाद सोमवार को मंडल अध्यक्ष प्रभाकान्त मिश्रा के नेतृत्व में नवाबगंज से किसान यूनियन कार्यकर्ता ट्रैक्टर में खाने-पीने का सामान लेकर जिला मुख्यालय पर अपनी पंचायत लगानें के इरादे से जुलूस निकालते हुए खिमसेपुर पंहुचे| जहाँ उन्होंने जन सभा की| भनक लगते ही अतिरिक्त एसडीएम संजय सिंह मौके पर आ गये और उन्होनें कार्यवाही का भरोसा दिया| जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments