Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEससुराल जा रहे बाइक सबार से दिन दहाड़े लूटी नकदी

ससुराल जा रहे बाइक सबार से दिन दहाड़े लूटी नकदी

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) ससुराल जा रहे बाइक सबार से दिन दहाड़े तमंचे के बल पर नकदी व मोबाइल लूट लिया | बदमाश जान से मारनें की धमकी देते हुए फरार हो गये| पुलिस अब पैर पटक रही है|
जनपद मैंनपुरी के बेबर बाजपुर निवासी मोहित कुमार पुत्र विनोद कुमार अपाचे से अपनी ससुराल नवाबगंज के सादिकपुर जा रहा था| उसी दौरान नवाबगंज-मोहम्मदाबाद मार्ग पर ग्राम बांसमई व करनपुर के मध्य सरकारी नलकूप के पास पीछे से बाइक पर दो बदमाश आ गये| उन्होंने मोहित की बाइक को तमंचा दिखाकर रोंक लिया और गोली मारनें की धमकी दी| उन्होंने पास में रखा बैग लूट लिया| और मोबाइल भी लूट लिया| और मोहम्मदाबाद की तरफ भाग गये| लूटे गये बैग में 30 हजार रूपये व जरूरी कागजात थे| घटना की सूचना मोहित ने थाना पुलिस को दी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments