Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजेल अधिकारियों नें बंदियों के साथ किया योग

जेल अधिकारियों नें बंदियों के साथ किया योग

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सेन्ट्रल जेल में कारागार के अधिकारियों नें बंदियों के साथ योग कर उन्हें जागरूक किया| उन्होंने स्वास्थ्य व तनाव मुक्त जीवन जीनें की भी सलाह दी|
आर्ट ऑफ लिविंग की तरफ से सेन्ट्रल जेल पंहुचे योग शिक्षक रामकृपाल मिश्रा ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला, जेलर बद्री प्रसाद, उपकारापाल सुरजीत कुमार व शेष नाथ यादव के साथ बंदियों को योग कराया| उन्हें योग शिविर में बंदियों को प्राणायाम एवं व्यायाम का प्रशिक्षण दिया| अधीक्षक नें बंदियों को योग की महत्ता बतायी| उन्होंने कहा कि योग की व्याख्या अल्प समय में कर पाना सम्भव नही है| लिहाजा इसके महत्व को खुद योग करके समझा जा सकता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments