सराफा लूट कांड में पुलिस डेढ़ माह बाद भी खाली हाथ

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीते लगभग डेढ़ माह पूर्व हुए सराफा लूट कांड में पुलिस फिलहाल खाली हाथ है| पुलिस नें दो संदिग्धों को पूंछतांछ के लिए उठाया है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला सेनापति निवासी सराफा व्यापारी सुरेश चन्द्र वर्मा की राजेपुर के सलेंमपुर में सराफा की दुकान है| बीते 26 अप्रैल 2022 को दुकान बंद कर आ रहे सुरेश को भरखा व पट्टी भरखा के बीच कटी पुलिया के निकट एक बाइक पर तीन बदमाश आये और ओवरटेक कर उसे रोंक लिया| उनके पास रखा जेबरात का झोला लूट लिया| पुलिस को घटना के सम्बन्धित सीसीटीवी मिले थे| जिनसे आरोपियों की तलाश में जुटी है| पुलिस ने दो संदिग्धों को पूंछतांछ के लिए उठाया है| थानाध्यक्ष राजेपुर दिनेश गौतम नें बताया कि जाँच की जा रही है| दो संदिग्धों से पूंछतांछ की जा रही है| जल्द घटना का अनावरण किया जायेगा|
इस 2014 की घटना से काफी मिलती जुलती है घटना
तीन जुलाई 2014 को फतेहगढ़ के मोहल्ला संगत निवासी सराफा व्यापारी देवेश कुमार  राजेपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर से दुकान बंद कर प्रतिदिन की भांति बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में सलेमपुर से एक किलोमीटर आगे चाचूपुर-कड़हर मार्ग पर गांव गढि़या के निकट पीछे से बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोककर तमंचे तान दिये। एक बदमाश ने देवेश की बाइक से चाबी तो दूसरे ने उनकी जेब से मोबाइल व 2500 रुपये निकाल लिये। तीसरे बदमाश ने लात मारकर डिग्गी तोड़कर उसमें रखा सोने-चांदी के जेवरों से भरा थैला निकाल लिया और फरार हो गये|