चौक पर गगनचुंबी गारमेंट की दुकान बुलडोजर नें की ध्वस्त

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर के चौक पर एक तरफ टाइम सेंटर और दूसरी तरफ गगनचुंबी राजेश गारमेंट की दुकान थी| जो पूरी तरह अतिक्रमण में थी| जिससे सड़क की चौड़ाई को घेर रखा था| शनिवार अचानक बुलडोजर नें आकर राजेश गारमेंट की गगनचुंबी दुकान को जमीन से मिला दिया|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव  को भनक लगी की राजेश गारमेंट के मालिक राजेश रस्तोगी अपने पड़ोसी टाइम से सेंटर के मालिक की तरह ही अतिक्रमण के खिलाफ उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश लेनें की जुगत में है| जिसके चलते ही उन्होंने अपनी दुकान में तोड़फोड़ नही करायी थी| लिहाजा एक और टाइम सेंटर ना खड़ा हो पाए इसके लिए नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव सक्रिय हो गयी| वह ईओ रविन्द्र कुमार और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुची| व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ व मोहन अग्रवाल भी आ गये| सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर देखते ही देखते राजेश गारमेंट को जमीन से मिला दिया गया| भीड़ एकत्रित हो गयी जिसे पुलिस ने लाठी पटक कर खदेड़ दिया| दुकान टूटने पर चौक पर काफी जगह निकल आयी| व्यापारी राजेश अग्रवाल के पुत्र रचित अग्रवाल नें बताया कि उनकी बिल्डिंग पालिका में दर्ज है| जब अतिक्रमण में थी तो पालिका ने दर्ज क्यों की थी| अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा की व्यापारियों का भारी नुकसान हो रहा है| उन्हें कम से कम एक महीने का समय दिया जाये| जिससे व्यापारी इत्मिनान से अपनी दुकान को तोड़ सके| मजदूर मिल नही रहे| जो मजदूर है वह चौगुने रेट मांग रहें है|
बीजेपी नेता से व्यापारियों नें किया गाली-गलौज
शहर कोतवाली के मोहल्ला बजरिया हरलाल निवासी भाजपा सेक्टर संयोजक विवेक प्रधान अपने चर्चित स्कूटर से चौक से गुजर रहे थे| जिस समय विवेक गुजरे उस समय उन्होंने सरकार की तारीफ में कुछ कसीदे पढ़ दिये| जिससे व्यापारी आक्रोशित हो गये और उन्होंने उनके साथ गाली-गलौज कर दी|