Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTपेड़ गिरने से वृद्धा की दबकर मौत

पेड़ गिरने से वृद्धा की दबकर मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शनिवार अहले सुबह घर के बाहर बैठीं वृद्धा के ऊपर पेड़ गिर गया| जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस नें आकर छानबीन की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्ला तालाब सब्जी मंडी निवासी 70 वर्षीय विद्या देवी पत्नी गेंदालाल अपने पौत्र जय राजपूत के साथ रह रहीं थी| जय सब्जी की दुकान लगाता है| वहीं उनका पुत्र सुरेश राजपूत, पुत्रबधू ममता, पुत्री मेघना व रानी हैबतपुर गढिया कालोनी में रहते है|
सुबह लगभग 5:30 बजे विद्या देवी अपने घर के बाहर चारपाई पर बैठीं थी| उनका पौत्र सब्जी मंडी चला गया| तभी अचानक उनके ऊपर पेंड की भारी डाल टूटकर उनके ऊपर गिर गयी| जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| सूचना पर परिजन भी आ गये| पल्ला चौकी इंचार्ज उदयवीर ने मौके पर आकर जाँच की|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments