Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEखेत में मिला वृद्ध का शव

खेत में मिला वृद्ध का शव

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) खेत में वृद्ध का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी| जिससे पुलिस ने छानबीन के बाद को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम रजलामई निवासी 62 वर्षीय किशन पाल साँस के मरीज थे| उसके बड़े भाई नें बताया कि किशनपाल बीते दिन से लापता हो गये थे| गुरुवार को उनका शव उसके घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर मक्के के खेत में पड़ा मिला| सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज भाटी, फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची और छानबीन की| मृतक के भतीजे हरेन्द्र ने पुलिस को तहरीर के माध्यम से सूचना दी| सीओ कायमगंज सोहराब आलम ने बताया कि जाँच की जा रही है| मृतक के जेब  में दो सल्फास के बंद पैकेट मिले| शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments