Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपरचून दुकान में नकब लगाकर लाखों की चोरी

परचून दुकान में नकब लगाकर लाखों की चोरी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संबाददाता) बीती रात चोरों ने किराना दुकान में नकब लगाकर लगभग तीन का चूना लगा दिया| पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मरहाला निवासी विवेक पाल की धीरपुर चौराहे पर परचून की दुकान है| विवेक के अनुसार वह बीते मंगलवार को रात लगभग 9 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था| दुकान बंद होनें पर चोरों ने बीती रात दुकान में नकब लगा दिया | लगभग 3 लाख का किराना का सामान, बैग में रखे 20,500 रुपये और गोलक में रखी 2000 की रेजगारी चोरी कर ली और रफूचक्कर हो गये| अगली बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे दुकानदार विवेक का भाई जयदीप दुकान खोलनें आया तो पता चला दुकान में नकब लगा है| जिसके जानकारी उसनें भाई विवेक को दी तो दुकानदार भी मौके पर आ गया| विवेक पाल ने पुलिस को तहरीर दी| सूचना मिलने पर मदनपुर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार मौके पर पंहुचे और छानबीन की| पुलिस को प्रारम्भिक जाँच में चोरी की घटना संदिग्ध लग रही है| चौकी प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि जाँच की जा रही है| घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments