Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमसेनी चौराहे से लोको रोड़ पर चला अतिक्रमण

मसेनी चौराहे से लोको रोड़ पर चला अतिक्रमण

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को मसेनी चौराहे से लोको रोड़ पर अतिक्रमण चलाया गया| जिन लोगों ने पूर्व में किये गये चिन्हांकन के बाद भी अतिक्रमण नही हटाया था उन भवनों पर बुलडोजर का पंजा चला और उसे जमीन में मिला दिया गया|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव व ईओ नगर पालिका रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में मसेनी चौराहे से अतिक्रमण अभियान की शुरुआत हुई| जिसके बाद बुलडोजर लोकों रोड़ की तरफ बढ़ गया| दरअसल पूर्व के दिनों में अभियान के दौरान इस जगह पर मकानों का अतिक्रमण चिन्हित किया गया था| सभी को खुद अतिक्रमण हटा लेनें का समय भी मिला था| लेकिन उसके बाद अतिक्रमण नही हटाया गया| जिसकी सूचना पर नगराधिकारी बुलडोजर लेकर दोबारा मौके पर पंहुची और अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया| नगर मजिस्ट्रेट नें बताया कि अभी शहर क्षेत्र की तीन-चार सड़के रह गयी है| जिनका अतिक्रमण हटाया जाना है| कार्यवाही लगातार जारी रहेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments