Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएम-एसपी नें की शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील

डीएम-एसपी नें की शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर शांन्ति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की।
उन्होंने कहा कि धर्मगुरू अपने क्षेत्र के नागरिकों को अवगत करायें की वह  कहीं पर भी ऐसी बात,पोस्ट या टीका टिप्पणी न करे, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े। सभी अपनी जिम्मेदारी निभायें और जनपद में वर्षो से चली आ रही भाई चारा और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल को पेश करे।विशेषकर युवावर्ग को समझाये कि किसी भी पोस्ट को बिना पढ़ेव सोचे समझे फॉरवर्ड न करे। जो चीजे समझ में न आये उन पर कतई गौर न करे और तत्काल डिलीट कर दें। शुक्रवार की नवाज को शांतिपूर्ण तरीके से अदा करें। धार्मिक स्थल केवल आस्था का केन्द्र बने, वहां से समाज में कोई गलत संदेश न दिया जाए। यदि आपकी कोई सामाजिक समस्या है या कोई बात कहना चाहते है तो उसे शांतिपूर्ण तरीके से जिला प्रशासन के समक्ष रखें उसकी आड़ में कोई बवाल की स्थिति उत्पन्न न होने दी जाए। अपर जिलाध्यक्ष सतीश चन्द्र प्रजापति आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments