Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपैमाइश में अतिक्रमण में ही बना मिला 'टाइम सेंटर'

पैमाइश में अतिक्रमण में ही बना मिला ‘टाइम सेंटर’

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सोमवार को रेलवे स्टेशन से चौक तक नगर मजिस्ट्रेट नें पुन: चिन्हांकन किया गया| जिसमे पूरा टाइम सेंटर और उसके सामने की दुकान पूरी उसकी जद में आ गयी है| व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संजीब मिश्रा बॉबी पूरे अभियान के दौरान नजर नही आये| जबकि व्यापारी नेता मोहन अग्रवाल साथ रहे|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने रेलवे रोड़ पर बीते शुक्रवार को चिन्हांकन कराकर चूना डलवाया था| लेकिन अधिकतर लोगों नें चूना हट दिया| जिसके बाद सोमवार को रेलवे स्टेशन से लेकर चौक तक लाल पेंट से निशान लगाये गये| उन्होंने 1984 के नक्शे के तहत पूर्व में हुए सर्वे के हिसाब से कुल 12.40 मीटर रोड़ ली| जिसमे 6.20 मीटर दोनों तरफ मध्य बिंदु से सड़क की पैमाइश करायी| जिसमे कई भवन जद में आ गये| बुलडोजर के भय से अधिकतर व्यापारी खुद ही अपना अतिक्रमण हटा रहे थे| पूर्व में दी गयी चेतावनी के हिसाब सेव्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संजीब मिश्रा बॉबी कही नजर नही आये| किसी विवाद से निपटनें के लिए आरएएफ की टुकड़ी को भी बुला लिया था| सोमवार को व्यापारी नेता मोहन अग्रवाल नेतृत्व करते दिखे| उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट से वार्ता की और तीन दिन का और समय दिलवाया| पैमाइश के दौरान ही टाइम सेंटर का पूरा भवन अतिक्रमण में बना पाया गया| वहीं उसके सामने सड़क के दूसरी तरफ भी राजेश गारमेंट की दुकान पूरी चली गयी| जबकि चौक के प्रमोद मेडिकल और जलोटा मेडिकल आधे-आधे जा रहे हैं| रस्तोगी मोहल्ला के नुक्कड़ पर मोहन अग्रवाल का अपने समर्थक की दुकान को लेकर सौरभ मिश्रा ने नोकझोंक भी हो गयी| नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया कि टाइम सेंटर पूरा ही जद में आ गया है| उनके पास हाईकोर्ट का स्टे है| उनसे अभिलेख मांगे गये हैं| लिहाजा जाँच कराकर कार्यवाही होगी| फिलहाल तीन दिन का समय अतिक्रमण हटानें के लिए रेलवे रोड़ पर और दे दिया गया है| ईओ रविन्द्र कुमार, कोतवाल विनोद कुमार शुक्लाआदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments