Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबड़ी खबर: इंडियन गैस के टेंकर में लगी भीषण आग, गाँव कराया...

बड़ी खबर: इंडियन गैस के टेंकर में लगी भीषण आग, गाँव कराया गया खाली

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) रविवार तड़के अचानक गैस के टेंकर में आग लगनें से हड़कप मच गया| जिससे मुख्य मार्ग बाधित हो गया| मौके पर भारी पुलिस बल पंहुच गया| दमकल भी आ गयी|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर ग्राम नंदगाँव के निकट इंडियन गैस का टेंकर फर्रुखाबाद की तरफ जा रहा था| उसी दौरान उसमे अचानक आग लग गयी| जिससे भगदड़ मच गयी| चालक ने टेंकर को सड़क किनारे खड़ा करके अपनी जान बचायी| सूचना मिलने पर कोतवाल दिलीप कुमार बिंद आदि मौके पर आ गये| उन्होंने टेंकर फटनें के भय से नंद गाँव पुरी तरफ से खाली करा दिया| इसके साथ ही हाई-वे को भी बंद कर वाहन खिमसेपुर से ज्योंता नवीगंज व दूसरी तरफ से धीरपुर चौराहे से ज्योंता मोहम्मदाबाद के लिए निकाले गये| सूचना पर दो दमकल की गाड़ी के साथ दमकल के सीओ विजय प्रताप आदि मौके पर आ गये| आग पर काबू पानें का कार्य शुरू हो गया है|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments