Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEनगर पंचायत लिपिक से मारपीट कर अभिलेख फाड़े

नगर पंचायत लिपिक से मारपीट कर अभिलेख फाड़े

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) दो माह से वेतन जारी ना होनें से खफा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों नें मौके पर मिले लिपिक के साथ मारपीट कर अभिलेख फाड़ दिए| मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस जाँच कर हरी  है |
कस्बा नवाबगंज में अस्थाई नगर पंचायत कार्यालय पर उस समय हंगामा हो गया जब दो माह से वेतन ना मिलने से खफा सफाई कर्मीयों ने कार्यलय घेर लिया| उन्होंने नें जमकर नारेबाजी की| बाद में जब मौके पर मौजूद कम्प्यूटर आपरेटर अनुराग श्रीवास्तव के साथ जमकर मारपीट कर दी | इसके साथ तोड़फोड़ कर सफाई कर्मियों नें दहशत फैलला दी| आरोप है कि उन्होंनें कार्यालय के अभिलेख भी फाड़ दिये| कम्प्यूटर आपरेटर नें नामजद सफाई कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी|  अधिशाषी अधिकारी सुभाष कुमार नें बताया कि मारपीट की सूचना मिली है| वह जाँच कर कार्यवाही करेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments