Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSस्वामी विवेकानंद कालेज ऑफ नर्सिग युवाओं के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा

स्वामी विवेकानंद कालेज ऑफ नर्सिग युवाओं के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई डेस्क) जनपद ही नही बल्कि आस-पास के जनपदों के युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिग के बेहतर भविष्य के रूप में उभरकर सामने आयेगा| कालेज 15 अत्याधुनिक सुबिधाओं से लैस हैं| जहाँ आप नर्सिग के क्षेत्र में अपना बेहतर भविष्य बना सकते हो| कालेज में प्रवेश भी प्रारम्भ हो गये है|
नगर से महज 2 किलोमीटर दूर सरैया ग्राम में जसमई दरवाजा पुठरी मार्ग पर स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिग की स्थापना कोरोना काल के दौरान की गयी थी| जिसमे जीएनएम व एएनएम जैसे रोजगार परक नर्सिग पाठ्यक्रम संचालित हैं| इस पाठ्यक्रम को करनें के बाद छात्र-छात्रों को शत: प्रतिशत रोजगार मिलता ही है| कालेज के निर्देशक डॉ० सचिन दुबे व अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री ने बताया कि कालेज 15 अत्याधुनिक सुबिधाओं से लैस है| जिसमें आधुनिक लैब, सरकारी हास्पिटल में क्लीनिकल प्रशिक्षण की सुबिधा, यातायात हेतु परिवहन की व्यवस्था, फ्री वाई-फाई सुबिधा, सीसीटीवी से लैस कालेज, खेलकूद की सुबिधा, प्रशिक्षण के उपरांत जॉब प्लेसमेंट की सुबिधा कैंटीन सुबिधा, छात्रवृत्ति सुबिधा, अनुभवी अध्यापक आदि प्रमुख सुबिधाएं है|  नर्सिंग कालेज का सिटी कालेज ठंडी सड़क (निकट केएम् हाउस) फर्रुखाबाद में खोला गया है| यहाँ भी सम्पर्क किया जा सकता है| (adv)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments