Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEनकाबपोश बाइक सबार बदमाशों ने महिला के कुंडल लूटे

नकाबपोश बाइक सबार बदमाशों ने महिला के कुंडल लूटे

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) भतीजे की बाइक से जा रही महिला पर नकाबपोश बदमाशों ने अपना कहर बरपाया| बदमाश महिला के कुंडल लूटकर फरार हो गये| पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को दबोच भी लिया| उनसे पूंछतांछ कर रही है|
कोतवाली कायमगंज के ग्राम नगला बसोली निवासी उर्मिला देवी पत्नी रोशन लाल अपने भतीजे धनश्याम के साथ मोटर साइकिल से रिश्तेदारी में जा रही थी| उसी दौरान जब वह शमसाबाद से फैजबाग मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास से गुजर रही थी उसी दौरान पीछे से आये दो नकाबपोश बाइक सबार आ गये उन्होंने अचानक ही महिला के कुंडल खीच लिये और ठंडी कुईंया मार्ग की फरार हो गये| भाग रहे बदमाशों का धनश्याम ने पीछा भी किया लेकिन आरोपी हाथ नही लगे| मिली जानकारी  के मुताबिक पुलिस ने दो बाइक सबारों को हिरासत में लिया है|  थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी का कहना है कि दो को हिरासत में लेकर जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments