Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएसपी का पीआरओ बन ठगे 30 हजार, एफआईआर

एसपी का पीआरओ बन ठगे 30 हजार, एफआईआर

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनकर फोन पर अमृतपुर दोहरे हत्याकांड के परिजनों से 30 हजार की ठगी कर ली गयी| मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एफआईआर दर्ज की है|
दरअसल बीते मई महीनें में अमृतपुर निवासी दिनेश अवस्थी व उनके पुत्र पियूष अवस्थी की हत्या कर दी गयी थी| मृतक दिनेश के पुत्र अनुभव अवस्थी नें थानें में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि हत्याकांड के एक दिन बाद 8 मई को उनके पास एक शाम 6 बजे एक फोन आया| फोन पर बात कर रहे व्यक्ति नें अपना परिचय एसपी के पीआरओ के रूप में दिया और कहा की उसे तत्काल आरोपितों को पकड़ना है| लिहाजा उसे 30 हजार रूपये गुगल पे कर दो| जब विश्वास करके 10 हजार उसे दिन और 20 हजार उसके अगले दिन गूगल-पे कर दिया| अज्ञात आरोपित ने कहा की वह थानें आ रहा है लिहाजा वह लोग भी थानें आ जायें| अनुभव ने बताया कि जब वह अपने मित्र के साथ थानें पंहुचा और आरोपित के नम्बर पर फोन किया तो उसका फोन बंद था| पुलिस नें मुकदमा पंजीकृत कर जाँच थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनिल कुमार चौबे को दी गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments