Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदावत में तोड़फोड़ कर तमंचा लहरानें में सगे भाईयों सहित आठ पर...

दावत में तोड़फोड़ कर तमंचा लहरानें में सगे भाईयों सहित आठ पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) विवाह के बाद चल रही दावत में दबंगों नें जमकर उत्पात मचाया| दबंगों ने मारपीट कर तोड़फोड़ की और साथ ही तमंचा भी लहराया| पुलिस ने तीन सगे भाईयों सहित आठ के खिलाफ तहरीर दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम झसी निवासी रविन्द्र तिवारी के घर बीते मंगलवार रात पुत्र ककी शादी के बाद की दावत चल रही थी| रविन्द्र नें बताया कि उसी समय गाँव के ही सोनू,टीचू व पप्पू पुत्र चन्द्र प्रकाश, बलराम पुत्र अवधेश, नवीन चन्द्र पुत्र रामधीन व तीन अज्ञात लोग आ गये| आरोपितों ने दावत का सामान तोड़ दिया| रविन्द्र ने कहा की सोनू के हाथ में तमंचा था| आरोपी मारपीट करनें लगे| जिससे रविन्द्र की पत्नी संजू घायल हो गयी| आरोपी जान से मारनें की धमकी देकर फरार हो गये| पुलिस ने एफआईआर पंजीकृत कर जाँच दारोगा सुबोध कुमार को दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments