Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEघर में घुसकर मारपीट करनें में दो सगे भाई फंसे

घर में घुसकर मारपीट करनें में दो सगे भाई फंसे

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) दबंगों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की| पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम वर्ना खुर्द निवासी पप्पू पुत्र सोवरन सिंह नें बताया कि बीते दिन लगभग 6:30 बजे घर के भीतर था| उसी समय गाँव के ही नन्हे व शेर सिंह पुत्र सोवरन सिंह उसके घर में घुस आये और बिना बात के गाली-गलौज करनें लगे| जब गाली देनें से मना किया तो दोनों लोगों ने एक राय होकर उसे व उसकी पत्नी सोनी व पुत्र प्रांशु को भी लाठी-डंडो से पीट दिया| जिससे तीनों घायल हो गये| चीख पुकार सुनकर मेरे पड़ोसी एकत्रित हो गये तो आरोपित जान से मारनें की धमकी देकर भाग गये| पुलिस ने नन्हे और शेर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments