Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEफाइनेंस एसोसिएट कार्यालय में घुसकर असलहे ताने, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

फाइनेंस एसोसिएट कार्यालय में घुसकर असलहे ताने, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) फाइनेंस कम्पनी के एसोसिएट के कार्यालय में जब्त की गयी बाइक को लेनें आये दबंगों नें हथियार लहराये और मारपीट कर दी| इसके बाद जबरन बाइक उठा ले गये| मामले में कोतवाली में तहरीर दी गयी है|
जनपद मैनपुरी निवासी चन्द्रवीर विक्रम सिंह पुत्र दलजीत सिंह नें बताया कि वह एक बीमा कम्पनी में एसोसिएट है| वाहनों की किस्त जमा ना होनें पर उन्हें पकड़कर खड़ा करानें का काम है| बुधवार को उनके साथियों नें एक बाइक पकड़ी| जिस पर लगभग 21 हजार रुपये बकाया था| बाइक लाकर शहर कोतवाली के भगुआ नगला कार्यालय पर खड़ी करा ली| कुछ देर बाद संजय पाठक अपने भाई व तीन साथियों के साथ आये और चद्रवीर व उसके मित्र संजीव व अनुज के साथ गाली-गलौज कर दी जब मना किया तो उन्होंने मारपीट कर दी| संजय पाठक नें अनुज शुक्ला अपर अपनी राइफल तान दी| जान से मारनें की धमकी दी और प्लाट में खड़ी बाइक उठा ले गये| पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया| शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला नें बताया की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments