Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलादेन भक्त एसडीओ के खिलाफ तहरीर

लादेन भक्त एसडीओ के खिलाफ तहरीर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) खूंखार आतंकी रहे ओसामा बिन लादेन का फोटो अपने कार्यालय पर लगानें वाले एसडीओ के खिलाफ भाजपा नेता नें कोतवाली के कार्यवाही के लिए तहरीर दी|
दरअसल नवाबगंज के एसडीओ रविन्द्र कुमार गौतम नें अपने कार्यालय की दीवार परआतंकी ओसामा बिन लादेन की फोटो लगा रखी थी| मामला तूल पकड़ा तो कर्मचारियों नें फोटो तो हटा ली लेकिन तब तक मामला सुर्खियों में आ गया| भाजपा के मंडल महामंत्री शिवम दुबे नें भाजपा नेता सौरभ मिश्रा व हिन्दू महासभा के नेता राजेश मिश्रा के साथ जाकर शहर कोतवाली में एसडीओ के खिलाफ तहरीर दी| उन्होंने कार्यवाही की मांग की| कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि तहरीर मिली है| मामला नवाबगंज का है| जाँच करायी जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments