Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEलोक तंत्र रक्षक सेनानी का पर्स रोड़बेज बस से गायब

लोक तंत्र रक्षक सेनानी का पर्स रोड़बेज बस से गायब

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रोड़बेज बस में अराजक तत्वों पर पुलिस शिकंजा नही कस पा रही है| जिसके चलते आये दिन बसों में सबारियां उनका शिकार हो रहीं हैं| बुधवार को भी एक किसान का पर्स गायब कर दिया गया| मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी|
थाना जहानगंज के ग्राम राठौरा निवासी अवनीश कुमार कटियार नें बताया कि वह जरूरी कार्य से फर्रुखाबाद बस अड्डे से कायमगंज के लिए दिन में 2 बजे बस से जा रहा था| उसी दौरान बस पर चढ़ते ही किसी नें उसका पर्स जेब से निकाल लिया| पर्स में आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, लोक तंत्र रक्षक सेनानी कार्ड आदि अभिलेख थे| इसके साथ ही 3 हजार रूपये की नकदी गायब थी| अवनीश कुमार नें कोतवाली में तहरीर  दी| लेकिन पुलिस ने तहरीर नही ली| जब पुलिस ने लिखा लिया की पर्स गायब नही हुआ गिर गया उसके बाद तहरीर दी| पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments