Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसंदिग्ध हालत में गोली लगनें से युवक की मौत, हत्या का आरोप

संदिग्ध हालत में गोली लगनें से युवक की मौत, हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद:(कंपिल संवाददाता) बुधवार को अचानक युवक के सिर में गोली लगनें से उसकी मौत हो गयी| शव के पास ही तमंचा पड़ा मिला| परिजनों नें हत्या किये जाने का आरोप लगाया|
थाना कम्पिल क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरपुर तिहैय्या निवासी 24 वर्षीय हरिनाम जाटव पुत्र सुरेश चन्द्र के सिर में संदिग्ध हालत में गोली लगनें से मौत हो गयी| परिजनों के अनुसार उसके खेत में चाचा रामखिलावन के जानवर घुस गये थे| जब हरिनाम ने जानवर घुसने का चाचा की बेटी सरिता से इतराज किया तो उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया| हरिनाम नें सरिता के एक थप्पड़ जड़ दिया था| सरिता ने हरिनाम के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप जड़ा था| वहीं विवाद चल रहा था| बुधवार को हरिनाम के सिर में गोली लगनें से उसकी मौत हो गयी| परिजनो नें उसकी हत्या किये जानें का आरोप लगाया था| थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर आ गये| पुलिस ने शव जा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
मृतक की बहन की चार दिन बाद शादी
बहन की डोली उठनें के चार दिन पूर्व ही भाई की अर्थी उठ गयी| पूरे इलाके में घटना को लेकर सनसनी मच गयी|  भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके अपर एकत्रित हो गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments