Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएसडीओ ने कार्यालय पर लगाया आतंकी ओसामा बिन लादेन का फोटो

एसडीओ ने कार्यालय पर लगाया आतंकी ओसामा बिन लादेन का फोटो

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बिजली विभाग के नवाबगंज उपखंड अधिकारी (एसडीओ) नें अपनें कार्यालय पर दुर्दांत आतंकी रहे ओसामा बिन लादेन का फोटो लगाकर सभी को भौचक्का कर दिया| मामला मीडिया पर आनें के बाद विभागीय अधिकारी जबाब देंने से कतरा रहें हैं| वायरल फोटो व वीडियो को देख भारतीय किसान यूनियन भारत के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा मोनू ने मामले की जानकारी जिलाधिकारी से लेकर बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने से तत्काल कर्मचारियों ने फोटो हटा दिया।
नवाबगंज में उप खंड अधिकारी के पद पर ई० रविन्द्र प्रकाश गौतम की तैनाती हैं| उनके कार्यलय की दीवार पर ओसामा बिन लादेन का फोटो लगा है| जिसमे लिखा गया है कि (श्रद्वेय ओसामा बिन लादेन विश्व का सर्व श्रेष्ठ अवर अभियंता  इ० रविन्द्र प्रकाश गौतम विधुत विभाग उत्तर प्रदेश)| ओसामा बिन लादेन की फोटो का मामला मीडिया के संज्ञान में आनें के बाद कुछ देर बाद फोटो तो हटा दी गयी लेकिन एसडीओ साहब की भावना भी सार्वजनिक हो गयी| अधिकारी मामले पर कुछ भी बोलनें पर चुप्पी साधे है| फिलहाल एसडीओ के कार्यालय से ओसामा का फोटो वायरल हुआ है| बीते  2 मई 2011 को अमेरिकी सेना के नेवी सील कमांडो ने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में घुसकर अलकायदा के सरगना और विश्व के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।
एसडीओ बोला हां मैं मानता हूँ ओसामा को आदर्श
एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम का कहना है कि कोई किसी को अपना आदर्श मान सकता है।  ओसामा वह विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता था। अगर फोटो हट गई है तो फिर लग जाएगी उसकी तो असीमित कापियां हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments