Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटिकैत पर स्‍याही फेंकनें के विरोध में भाकियू का प्रदर्शन

टिकैत पर स्‍याही फेंकनें के विरोध में भाकियू का प्रदर्शन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कर्नाटक के बेंगलुरु में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत पर हमला कर चेहरे पर स्याही फेंके जाने के विरोध में मंगलवार को भी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश रहा। भाकियू ने प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट में पीएम मोदी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा|
भाकियू जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य व मंडल अध्यक्ष प्रभाकान्त मिश्रा प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पंहुचे और डीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा| उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यदि किसान नेताओं की सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे तो उसके भारी परिणाम भुगतने होंगे।  प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश दिखा| उन्होंने आरोप लगाया की किसान नेता पर हमला बीजेपी नेता द्वारा किया गया| इसके साथ ही टिकैत को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करानें की मांग की गयी| इसके साथ ही एसडीएम के व्यवहार से किसान नेता नाखुश नजर आये और उनके तबादले की मांग की| जिला महा सचिव लक्ष्मी शंकर जोशी, रामबरन राजपूत, संजय यादव, मुकेश शर्मा, अनिल राजपूत व नन्द किशोर आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments