Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEदबंगो ने युवक को मारपीट कर मारी गोली

दबंगो ने युवक को मारपीट कर मारी गोली

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) युवक को दबंगों ने गाली-गलौज करके गोली मार दी| जिससे वह घायल हो गया| पुलिस ने मामले की जाँच की| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी| पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम नादी वीरपुर निवासी सज्जाद खां का कहना है कि वह अपने घर के बाहर बैठा था| उसी दौरान गाँव के ही कुछ लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज कर दिया| जब मना किया तो दबंग हमलावर हो गये उन्होंने मारपीट शुरू कर दी| जब सज्जाद खां मौके से भागकर छत पर आ गया तो हमलावर उसका पीछा करते हुए छत पर चढ़ गये और उसके साथ फिर मारपीट की| पति के साथ हो रही मारपीट को देखकर उसकी पत्नी शाहीना जब बचाने आयी तो दबंगों नें उसे भी नही छोड़ा और जमकर पीट दिया| दबंगों ने फायरिंग कर दी| जिससे सज्जाद खां के हाथ के पंजे में गोली लगी| जिससे वह घायल हो गया| परिजन सज्जाद को लेकर सीएचसी लेकर पंहुचे लेकिन गंभीर होनें पर उसे लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया| फिलहाल पुलिस गोली की घटना को संदिग्ध मान रही है| पांच के लिए तहरीर दी| थाना प्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि फिलहाल गोली लगने की बात संदिग्ध लग रही है।  जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments