Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSथानों में वृद्धजनों के मामलों के लिए नामित होंगे अधिकारी

थानों में वृद्धजनों के मामलों के लिए नामित होंगे अधिकारी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण व कल्याण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई| बैठक में निर्णय लिया गया कि वृद्धजनों के उत्पीड़न की सुनवाई ले लिए थानों में अलग से अधिकारी नामित किये जायेंगे|
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा ने जिलाधिकारी को  तहसील व जिला स्तर पर गठित वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिकरण की जानकारी दी| जनपद स्तर पर गठित वरिष्ठ नागरिक कल्याण अधिनियम समिति के अधिकार और शक्तियों पर प्रकाश भी डाला| इसके बाद उन्होंने डीएम के सामने अधिकरण को प्राप्त अपीलों के विषय में भी जानकारी दी| कमेटी के सदस्य अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी ने जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रस्तुत अपीलों पर डीएम को एक्ट के बारे में अवगत कराया| साथ ही  उन्होंने प्रत्येक थाना स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों की समस्या का प्राथमिकता के आधार निस्तारण कराये जाने का मामला उठाया। डीएम नें  एसपी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सीओ सिटी प्रदीप कुमार को प्रकरण को शीध्र निस्तारित करनें के निर्देश दिये| इसके साथ ही डीएम नें सभी थानों में वृद्धजनों की समस्या सुनने के लिए एक अधिकारी नामित करनें के निर्देश दिये| जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये की  समाज कल्याण अधिकारी ने मोहम्मदाबाद विकास खंड के ग्राम अलावलपुर में 150 लोगों की क्षमता का वृद्धाश्रम संचालित होने की जानकारी दी गयी। साथ ही बेसहारा वृद्धजनों को इस जानकारी देनें से अवगत करानें को कहा| वृद्धाश्रम प्रतिनिधि जगदीश यादव आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments