Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएम ने आठ को गुंडा घोषित कर किया जिला बदर

डीएम ने आठ को गुंडा घोषित कर किया जिला बदर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आठ को गुंडा घोषित कर जिला बदर कर दिया है|
जिलाधिकारी नें थाना जहानगंज के गांव गढ़ाखेड़ा निवासी घनश्याम, थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला हाता घनघोर भीकमपुरा निवासी आबिद, कमालगंज के गांव नगला भीका निवासी शकील, कोतवाली फतेहगढ़ के गांव महरूपुर सहजू निवासी रूप सिंह,कंपिल थाना क्षेत्र के गांव बिल्हा निवासी आकाश और गांव नगला तरी निवासी गुड्डू के अलावा राजेपुर के गांव कुबेरपुर निवासी बबलू, मेरापुर के गांव नगला सबल निवासी ललमू उर्फ अर्जुन को पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर गुंडा घोषित कर उन्हें दो माह के लिए जिला बदर भी कर दिया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments