फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दलित के सिर पर चौराहा बनाने के आरोपी की थानें में खुसामद और पीड़ित को हवालात में बंद करनें के आरोपी सिपाही के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही कर दी गयी|
दरअसल कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी दलित युवक के सिर पर परमानन्द पुत्र रामशरण व उनके भतीजे विवेक व विजय व सुमित पुत्र ब्रह्मानन्द निवासी निसाई नें चौराहा बनाया| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ| जिसमे आरोपी प्रधान पति सतेन्द्र सिंह कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है| पीड़ित दलित युवक ने बताया कि चौराहा बनानें के बाद प्रधान पति उसे सतेन्द्र के होटल पर लेकर पंहुचे और अपने करीबी सिपाही महताब को फोन कर उसके सुपुर्द कर दिया| सिपाही दलित को रोहिला चौराहे पर लेकर आये| पीड़ित नें बताया उसका घोटा कराकर सिपाही ने उसे ही बंद कर दिया| जब मामले का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस नें अपनी गर्दन फंसते ददेख प्रधान पति सहित पांचों आरोपितों की गिरफ्तारी कर दी| लेकिन कोतवाली लानें के बाद आरोपी को शान के साथ कुर्सी दी गयी| जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई| जिसके बाद सिपाही पर कार्यवाही कर पहले लाइन हाजिर कर बाद में निलंबित कर दिया| सीओ राजवीर सिंह ने बताया कि पूरे मामले में सिपाही की लापरवाही सामने आयी है| उसे निलंबित किया गया है| प्रकरण उनके संज्ञान में है| पूरे मामले की जाँच की जा रही है|