नगर परिक्रमा: वार्ड नंबर-29/ वर्षों से टूटी पड़ी है सड़क

EDITORIALS

वार्ड सभासद: विष्णु नारायण अरोरा

मोहल्ले: पल्ला तालाब, रायदीपचंद, मठिया देवी, रास्तोगियान, छक्कानाजिर कूंचा, बाग़ कूंचा, गढ़ी जदीद, इस्माइलगंज दुर्रानी, महावीरगंज प्रथम, महावीरगंज द्वितीय, जोगराज मोहल्ला, मोहल्ला चिंतामणि आदि|

फर्रुखाबाद: नगर पालिका चुनाव को नजदीक देखकर विकास के तमाम कामों को बेतरतीब ढंग से पूरा करने में जुटी नगर पालिका का ध्यान अभी तक जनता की उन समस्याओं की और नहीं जा रहा है जिसकी बजह से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|

बागकूंचा और गढ़ी जदीद के निवासी पिछले 15 वर्षों से टूटी हुई सड़क से इतने परेशान हो चुके हैं कि लोग अपने नसीब में ही कुछ खोट महसूस करने लगे हैं| मोहल्ला बागकूंचा निवासी अरविन्द व नारायण मिश्रा ने बताया कि पहले तो यह सड़क कोई बनवाने को राजी नहीं उस पर जैसे तैसे इसका टेंडर हो गया लेकिन जैसे ही बनने का नंबर आया ठेकेदार ही मर गया| ठेकेदार के मरने के बाद सड़क बनाने के लिए आयी निर्माण सामग्री को नगर पालिका ने वापस भरवा लिया|