Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडॉ० दीपक द्विवेदी ने 'बार' के दोनों पदों से दिया त्यागपत्र

डॉ० दीपक द्विवेदी ने ‘बार’ के दोनों पदों से दिया त्यागपत्र

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला बार एसोसिएशन के चुनाव मॉडल बायलाज से सम्पन्न करानें की सहमति के साथ डॉ० दीपक द्विवेदी ने बार से अपने दोनों पदों से त्याग पत्र दे दिया|
नेहरु रोड़ स्थित एक होटल में आयोजत प्रेस वार्ता में अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन का चुनाव वर्ष 2018 में हुआ था| इस चुनाव के बाद उत्तर-प्रदेश राज्य विधिज्ञ परिषद नें अपने तमाम आदेशों में चुनाव मॉडल बायलाज के आधार पर करानें के साफ तौर पर निर्देश दिये थे| यूपी के सभी जनपदों में मॉडल बायलाज से ही जिला बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया सम्पादित करायी जा रही है| इस हालात में जनपद फर्रुखाबाद में भी मॉडल बायलाज से चुनाव होना चाहिए| उन्होंने बताया कि अब समय आ गया है कि फर्रुखाबाद में भी मॉडल बायलाज से चुनाव सम्पन्न कराया जाये| मॉडल बायलाज से चुनाव सम्पन्न करानें के लिए एल्डर्स कमेटी का प्रावधान है| लिहाजा उन्होंने बताया कि वह बार एसोसिएशन के चुनाव समिति सदस्य व अनुशासन समिति सदस्य से त्याग पत्र दे कर अपने को प्रथक करते है| वह एल्डर्स कमेटी को मेरे पास उपलब्ध जिला बार एसोसिएशन के मतदाता की सूची जल्द सौंप दूंगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments