Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतम्बाकू का नशा जीवन को करता बर्बाद: सांसद

तम्बाकू का नशा जीवन को करता बर्बाद: सांसद

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 15 मई से शुरू हुआ विशेष अभियान 15 जून तक चलेगा। इस दौरान तम्बाकू के दुष्प्रभावों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसी को देखते हुए शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से तंबाकू निषेध प्रचार वाहन को जनपद सांसद मुकेश राजपूत और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया|
इस दौरान सांसद ने कहा कि तंबाकू का सेवन जीवन को बर्बाद कर देता है l हम सभी को इसको छोड़ने के बारे में सोचना चाहिए| तंबाकू नियंत्रण अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. दलवीर सिंह ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर वर्ष 31 मई को मनाया जाता है| इस दिन ब्रह्मदत्त स्टेडियम से एक जागरुकता रैली का आयोजन किया जाएगा| डॉ० सिंह ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आशा व एएनएम कार्यकर्ता पोस्टर व होल्डिंग के माध्यम से तम्बाकू सेवन से व्यक्ति के शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक कर रहीं हैं।  तम्बाकू नियंत्रण के जिला सलाहकार सूरज दुबे ने बताया कि यह प्रचार वाहन 29 मई को जिले के नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र रकाबगंज, नौलखा, भोलेपुर, साहवगंज और सिविल अस्पताल लिंजीगंज में  लगने वाले आरोग्य मेले में, 30 मई को सीएचसी बरोन, शमसाबाद,31 मई को कमालगंज, मोहम्मदाबाद, 1जून को नवाबगंज, कायमगंज और 2जून को सीएचसी राजेपुर के अंर्तगत आने वाले हेल्थ एंड वेलनेश सेन्टर पर लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाली हानियों के बारे में जागरुक करेगा| सूरज ने बताया कि तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने वाले की लत छुड़ाने के लिए जिले में 21 काउंसलर तैनात हैं जो लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों से लोगों को बचने के तरीके बताते हैंl जिले में अप्रैल 2018 से जनवरी 2022 तक लगभग 39,781 लोगों की काउंसलिंग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments