Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSउपकेंद्र के दस एमवीए ट्रांसफार्मर से 12 ड्रम तेल चोरी

उपकेंद्र के दस एमवीए ट्रांसफार्मर से 12 ड्रम तेल चोरी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमई बिजली उपकेंद्र पर  स्थापित 10 एमवीए ट्रांसफार्मर से 12 ड्रम तेल चोरी कर लिया गया। एसएसओ और हेल्पर व अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। उधर तेज चोरी होनें से शहर के एक बड़े क्षेत्र में विद्युत् सप्लाई बाधित रही|
अवर अभियन्ता अजय बाबू को जसमई विद्युत् उपकेन्द्र के एसएसओ मोहित तिवारी ने दस एमवीए के ट्रांसफार्मर का तेल लीकेज होनें की सूचना फोन पर दी| जिसके बाद अवर अभियंता मौके पर पंहुचे उन्होंने ट्रांसफार्मर का निरीक्षण किया तो पता चला की अज्ञात चोरों द्वारा 12 ड्रम चोरी कर लिया| अवर अभियंता को डियूटी पर तैनात एसएसओ बलवीर सिंह व हेल्पर विवेक तिवारी कोई संतोष जनक जबाब नही दे सके| जिससे दोनों की भूमिका शक के घेरे में आ गयी| अवर अभियंता ने एसएसओ बलवीर और हेल्पर विवेक तिवारी के खिलाफ थाना मऊदरवाजा में एफआईआर पंजीकृत कराया है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments