Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEव्यापारी के पुत्र की ट्रक से कुचलकर मौत

व्यापारी के पुत्र की ट्रक से कुचलकर मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बाइक से जा रहे व्यापारी के पुत्र की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी| भीड़ ने ट्रक को पकड़ लिया| जबकि चालक मौके से फरार हो गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटकपुरा इज्जत खां निवासी मो० नसीम लाल सराय टंकी के निकट रेडीमेट कपड़ों का कारोबार करते हैं| जिस पर उनके दोनों बेटे बड़ा पुत्र आकिल व छोटा 32 वर्षीय आदिल सिद्दीकी भी बैठता है| शुक्रवार को शाम आदिल बाइक लेकर घर से निकला| वह शहर के सातनपुर मंदिर के निकट से गुजर रहा था उसी दौरान ट्रक नें उसे कुचल दिया| उसके सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया निकल गया| जिससे उसका सिर फट गया जिससे आदिल की मौके पर ही मौत हो गयी| मृतक का बड़ा भाई आकिल आदि परिजन मौके पर आ गये| सूचना मिलने पर शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला आदि फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा| मृतक की पत्नी फरीन, माँ सलमा आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक दो भाई और तीन बहन था| उसके दो पुत्र हैं|  शहर कोतवाल ने बताया की तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments