Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEधारदार हथियार से हमला करनें में पांच पर मुकदमा

धारदार हथियार से हमला करनें में पांच पर मुकदमा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) युवक को लाठी-डंडो और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया| घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद सहित पांच आरोपितों के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत की है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताजपुर निवासी सोनू ने कोतवाली में एफआईआर पंजीकृत करायी| जिसमे कहा कि वह अपने भाई शक्ति के साथ 22 मई को शाम लगभग 8:३० बजे अपने मक्का के खेत में पानी लगानें गये थे| वापस आनें के दौरान आरोपितों धनश्याम, रंजीत व तीन अज्ञात नें शक्ति को अपने पास रुकनें के लिए कह| जिस पर सोनू ने शक्ति को आरोपितों के पास छोड़ दिया| कुछ देर बाद फोन आया को शक्ति घायल हो गया है| जिस पर जब सोनू मौके पर ताजपुर रोड स्थित बड़े बाग पर आया तो पता चला की आरोपी उसे लाठी-डंडो से पीट रहे थे| उसे धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया| जिससे वह बेहोश हो गया| उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहाँ से उसे सैफई रिफर कर दिया गया |

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments