Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक पोल से टकरायी सब्जी विक्रेता की मौत

बाइक पोल से टकरायी सब्जी विक्रेता की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर/ नवाबगंज संवाददाता) बीती रात एक विवाह समारोह से शामिल होकर लौट रहे बाइक सबार सब्जी विक्रेता सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गया| जिससे उसकी मौत हो गयी| परिजन शव लेकर घर चले गये|
शहर कोतवाली के सातनपुर नगला निवासी 19 वर्षीय शानू पुत्र मान सिंह बीती रात बढ़पुर निवासी अपने दोस्त दीपक के साथ बाइक से एक बारात में शामिल होनें गया था| रात को दीपक एक कार में बैठ गया जबकि शानू बाइक चलाकर वापस आ रहा था| जब वह थाना नवाबगंज के मंझना बाजार धर्मशाला के निकट पंहुचा तो सड़क किनारे लगे विद्युत् के सीमेंट के पोल से टकरा गया| जिससे शानू की मौके पर ही मौत हो गयी| परिजन शव लेकर घर चले गये| मृतक चार भाईयों में तीसरे नम्बर का था| उसके तीन बहनें भी हैं|  वह आवास विकास स्थित एलआईसी भवन के सामने सब्जी की दुकान लगाता था| मृतक की माँ पम्मी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments