फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को सेन्ट्रल जेल में बंदियों को तम्बाकू से बचाव का अनूठा तरीका निकाला गया| जिसके तहत जादूगर ने जादूगरी के माध्यम से बंदियों को तम्बाकू से डराया|
केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ में बन्दी स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमे लोहिया चिकित्सालय के मनोवैज्ञानिक अमित सिसौदिया द्वारा कारागार के बन्दियों को तम्बाकू तथा तम्बाकू से बने उत्पादों से दूर रहने की सलाह दी गयी| अमित ने बताया गया कि तम्बाकू तथा तम्बाकू से बने उत्पादों का सेवन मुख के कैंसर की बीमारी का मुख्य कारण है। दृढ निश्चिय एवं संकल्प शक्ति के द्वारा तम्बाकू का सेवन आसानी से छोड़ा जा सकता है, जिससे व्यक्ति कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों से बच सकता है। कार्यक्रम में जादूगर दिनेश कौशल के द्वारा बन्दियों को जादू का खेल दिखाकर नशा व तम्बाकू मध्य निषेध के नुकसान बताते हुए बन्दियों को जागरूक किया| जिससे प्रभावित होकर कारागार के लगभग एक दर्जन बन्दियों द्वारा तम्बाकू छोड़ने का संकल्प लेते हुए अपने पास में रखें तम्बाकू को निकालकर जमा कर दिया गया। डा० नरजीत कटियार जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा कारागार में निरुद्ध बन्दियों को मलेरिया के रोकथाम के उपाय बताये गये एवं बन्दियों को फाइलेरिया की दवा भी वितरित की गयी। वरिष्ठ अधीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ल, डा० नीरज कुमार चिकित्साधिकारी, बद्री प्रसाद कारापाल, राम नरायन सिंह फार्मासिस्ट, प्रमोद कुमार उत्तम फार्मासिस्ट आदि रहे|
जेल में जादूगरी से बंदियों को तम्बाकू से डराया
RELATED ARTICLES