Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनिजी निवेदन पर ही गैर जनपद हो कर्मचारियों का तबादला

निजी निवेदन पर ही गैर जनपद हो कर्मचारियों का तबादला

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को राज्य कर्मचारी मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेन्ट के प्रान्तीय नेत्रत्व के आवाहन पर बेबर रोड स्थित नलकूप कालोनी में धरना प्रदर्शन किया गया| इसके साथ ही जल शक्ति मंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया|
संगठन के जिलाध्यक्ष सुधेश कुमार दुबे ने बताया कि उनका संगठन लगातार कर्मचारी हितों की मांग करता चला आ रहा है| लिहाजा उसके बाद भी मांगों पर गंभीरता से विचार नही होता| गुरुवार को धरना प्रदर्शन कर जल शक्ति मंत्री को  आठ सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन प्रेषित किया| जिसमे प्रमुख रूप से यह मांगें रखी गयी|
1. प्रोन्नति प्राप्त समस्त कर्मचारियों की पदस्थापना उसी जनपद में ही की जावे। प्रोन्नति प्राप्त कर्मचारियों के औपचारिक आदेश की तिथियों से वित्तीय लाभ कार्यरत खण्ड में ही दिये जावे।
2. निजी अनुरोध को छोड़कर किसी भी कर्मचारियों का स्थानान्तरण जनपद से बाहर न किया जावें। लगा
3. चुनाव आचार सहिता से पूर्व किये गये प्रोन्नति आदेश के औपचारिक आदेश आपत्ति कर वापस किये जा रहे हैं। इस तथ्य की जाँच करा दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावें।
4. गत वर्ष किये गये स्थानान्तरण में बरती गयी अनियमितताओं की जाँच करायी जावें। 5. ई-वर्क प्रणाली में लिपिक संवर्ग के कार्यों को यथावत् रखा जाये, लिपिक संवर्ग के कार्यों एवं उत्तरदायित्वयों में कटौती न की जावें। 6. मा० मुख्यमंत्री जी के संकल्प भ्रष्टाचार के विरूद्ध “जीरोटालरेन्स” के संकल्प को दृष्टिगत रखते हुये वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रदेश के जिन 03 खण्डों में सर्वाधिक भुगतान किया गया है उसकी उच्च स्तरीय जॉच करायी जावें।
7. संगठन के सम्बन्ध में जाँच समिती की रिपोर्ट दिनॉक 22.03.2022 को विभाग को प्राप्त हो गयी। प्रमुख अभियन्ता (विभागाध्यक्ष) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ०प्र० जाँच समिती की रिपोर्ट को स्वीकार करते हुये सुस्तुति सहित शासन को प्रेषित कर दी। रिपोर्ट पर अमल करते हुये श्री रामलाल यादव व अन्य के पैड को संज्ञान में नहीं लिया जाना चाहिये।
8. जॉच समिति द्वारा श्री रामलाल यादव वरिष्ठ सहायक, लखनऊ द्वारा जेल अवधि का वेतन चिकित्सा अवकाश व उपार्जित अवकाश में लेने के संज्ञेय अपराध की भी पुष्टि की है जिस पर विभाग को कार्यवाही करनी है उसमें विलम्व किया जा रहा है, तत्काल कार्यवाही की जावें। बैठक में राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री श्री प्रमोद दीक्षित, उमा शंकर त्रिवेदी, मनोज कुमार, पवन सिंह, संजीब गुप्ता, अनूप सिंह, सचिन कटियार, ब्रजेश मिश्रा, तुलसी देवी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments