Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEएएनएम की छात्रा सहित दो को लापता करनें में पांच फंसे

एएनएम की छात्रा सहित दो को लापता करनें में पांच फंसे

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता)अलग-अलग मामलो में एएनएम की छात्रा सहित दो युवती गायब हो गयीं| एक को परिजनों ने तलाश कर लिया| पुलिस ने उनके परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया किया है|
कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी 18 वर्षीय युवती बघार मेडिकल कालेज से एएनएम की पढाई कर रही थी| बीते 20 मई को सुबह लगभग 7 बजे वह मेडिकल कालेज जानें की कहकर घर से निकली| लेकिन वापस घर नही लौटी| जिसके बाद परिजनों नें उसकी तलाश तेज की| शाम तक जब नही लौटी तो खोजबीन के दौरान पता चला कि उनकी पुत्री को गायब करनें में शीतू, शीतू के भाई व मोना ठाकुर का हाथ है| लिहाजा पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच दारोगा शिशुपाल सिंह को दी गयी है|
वहीं दूसरी घटना में कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के एकगाँव निवासी गायब 17 वर्षीय किशोरी के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि 24 मई को उसकी पुत्री नीव करोरी मन्दिर में दर्शन करनें गयी थी|लेकिन जब काफी समय बाद भी वापस नही लौटी तो उसकी खोजबीन की गयी| जब खोजबीन की तो पता चला कि मेरी पुत्री को हिमांशु यादव पुत्र चन्द्रपाल निवासी नीव करोरी, सुननानू यादव निवासी धनियनपुरवा गुरसहायगंज जनपद कन्नौज उसे अपने साथ बहला-फुसला कर ले गये| जब खोजबीन की दो पता चला की आरोपी उसकी पुत्री को दिल्ली ले गये| तलाश करनें पर किशोरी आनंद बिहार बस अड्डे पर पड़ी मिली| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है| जाँच अवर निरीक्षक मोहित मिश्रा को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments