Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबुलडोजर के भय से खुद ही तोड़ रहे अतिक्रमण

बुलडोजर के भय से खुद ही तोड़ रहे अतिक्रमण

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला प्रशासन की शासन के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ चल रही बुलडोजर कार्यवाही से आम जन मानस में खौफ है| लिहाजा जिसके मकान पर प्रशासन का चूना पड़ जा रहा है वह खुद हो अतिक्रमण तोड़ रहा है|
फतेहगढ़ के जय नरायन वर्मा (जेएनबी) रोड़ पर भी जिला प्रशासन ने चूना डलवाया था| जिसमे करोड़ो रूपये की लागत से बनी कई गगनचुंबी इमारतें भी जद में आ गयीं थी| जिन्हें भवन स्वामी खुद ही कटर की मदद से तुड़वा रहें हैं| प्रशासन का खौफ इस हद तक है की एक-एक घर पर कई-कई कटर और मजदूर लगाकर भवन ध्वस्त कर रहें है|
नवाबगंज संवाददाता: नवाबगंज में भी एसडीएम गौरव शुक्ला ने बुधवार तक का समय दिया था| उन्होंने कहा था की बुधवार तक सभी अपना अतिक्रमण हटा लें| नही तो गुरुवार को बुलडोजर चलेगा| बुलडोजर के भय से लोगों ने खुद ही अपना अतिक्रमण दिन भर तेज धूप होनें के बाद भी तोड़ा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments