Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS500 बीघा भूमि कब्जा मुक्त करा वन विभाग को सौंपी

500 बीघा भूमि कब्जा मुक्त करा वन विभाग को सौंपी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बुधवार को 500 बीघा वन विभाग की भूमि कब्जा मुक्त कराकर वन विभाग के सुपुर्द कर दी गयी|
दरअसल तहसील अमृतपुर के ग्राम सबलपुर में लगभग 1 हजार बीघा भूमि ग्रामीणों के कब्जे में दशकों से थी| लेकिन अब शासन की शक्ति के बाद से अब प्रशासन भी एक्शन में है| बुधवार को एसडीएम पदम सिंह ने सबलपुर पंहुचकर कब्जा की गयी भूमि की पैमाइश करायी| जिसमे 500 बीघा भूमि को मेड बंदी कराकर वन विभाग के सुपुर्द की गयी| इस दौरान ग्रामीणों की राजस्व टीम से नोकझोंक की गयी| बची हुई 500 बीघा भूमि भी पैमाइश कराकर कब्जे में ली जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments