लखनऊ: सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत लखनऊ के 1090 चौराहे से ट्रैफिक पुलिस ने बाइक और स्कूटी रैली निकाली। रैली को हरी झंडी देकर मुख्य अतिथि पीयूष मोर्डिया ने रवाना किया। इसके पहले उन्होंने रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए सिर सुरक्षित सब सुरक्षित का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में 80 फीसद लोगों की मौत हेड इंजरी के कारण होती है। इसलिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं।
रैली 1090 चौराहे से गोल्फ चौराहा, बंदरियाबाग, डीएसओ से हजरतगंज चौराहा, मेफेयर तिराहा, वाल्मीकि तिराहा से केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंची। यहां से परिवर्तन चौक से चिरैयाझील, सिकंदरबाग, जियामऊ के रास्ते पुन: 1090 चौराहे पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य, डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी राघवेंद्र मिश्रा, एडीसीपी अजय कुमार, एसीपी सैफुद्दीन बेग, चंद्रप्रकाश अग्रवाल और इंस्पेक्टर विपन पांडेय व अन्य लोग मौजूद रहें।
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया ऐसा हो आपका हेलमेट
हेलमेट बीआइआएस (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) होना चाहिए।
या फिर आइएसआइ मार्का और 4151 स्टैंडर्ड का होना चाहिए।
हेलमेट की स्ट्रिप अवश्य बांधे। बिना स्टिप बांधे हेलमेट कतई न चलाएं।
हेलमेट पहनते समय ठुड्ढी और स्ट्रिप में एक अंगूठे का गैप होना चाहिए।
हेलमेट के अंदर का कुसन ठीक होना चाहिए। वह टूटा न हो।
हेलमेट को तीन से चार साल में अवश्य बदल देना चाहिए। अगर वह सही हो तब भी।अगर हेलमेट चटका या फटा हो तो उसका प्रयोग न करें।